Latest Posts

अंबेडकर के सपनों का समाज बनाने का संकल्प ले युवा

Spread the love

आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के द्वारा भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर आदित्यपुर- 2 स्थित अंबेडकर चौक पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गयाl

आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष व आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने हमें शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा दिया थाl उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर के गुरु तथागत बुद्ध, ज्योति राव फुले, कबीर ने पूरे देश को शिक्षा, समानता और मानवता का संदेश दिया थाl लेकिन आज कुछ लोग संविधान सम्मत अधिकारों को कटौती करने का असफल प्रयास करने में लगे हुए हैl उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों को संविधान सम्मत आरक्षण लेने में 40 वर्षों तक संघर्ष करना पड़ाl तब जाकर 1992 में मंडल आयोग की सिफारिशें लागू हुईl

वर्ष 2018 में सरकार द्वारा एसटी एससी प्रीवेंशन ऑफ एट्रोसिटी एक्ट को बदलने तथा वर्ष 2019 में 13 प्वाइंट रोस्टर को बदलने का प्रयास किया गयाl लेकिन संविधान और सामाजिक न्याय में विश्वास करने वाले लोगों के विरोध के बाद सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ाl

आज सरकार द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराया जा रहा है और लैटरल एंट्री के जरिए जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर बहालिया हो रही हैl उन्होंने कहा कि आज हमारे सामने अपने अधिकारों को बचाए रखने की चुनौती हैl

उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर, ज्योति राव फुले, शहीद जयदेव प्रसाद और भगवान बिरसा मुंडा के सपनों का समाज बनाने का संकल्प लेकर ही हम सामाजिक न्याय वर्ग के लोगों को मिले संविधान सम्मत अधिकार सुरक्षित रख सकते हैंl

अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने आगे कहा कि आज देश में कुछ अवसरवादी लोग संविधान को बदलने की नाकाम कोशिश कर रहा है. ये वो लोग हैं जो देश की संस्कृति को गहराई से नहीं समझ रहे हैं. आज हमें संविधान को बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है. हमारे पूर्वजों ने ईस्ट इंडिया कंपनी से लड़ाई लड़ी और देश को आजाद करायाl और आजाद भारत में डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान के जरिए सबको समान अधिकार दियाl आज सामाजिक न्याय विरोधी ताकते बीच-बीच में दलित पिछड़ों के अधिकारों को काटने की कोशिश करते रहते हैंl उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती से पिछड़ों दलितों के अधिकारों को बचाने के लिए उलगुलान करना होगा नहीं तो आने वाली पीड़िया हमें माफ नहीं करेगीl

कार्यक्रम में लक्ष्मण प्रसाद लच्छू, सकला मारडी, विनोद जायसवाल, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, लोजपा प्रदेश सचिव मनोज पासवान, यदुनंदन राम, दुर्गा पंडित, भरत राम, विमल दास, दुर्गा बैठा, सुरेंद्र प्रसाद, सिमरन मेहरा, फुलेश्वर शाह आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!