
.तीन दिवसीय ’35 वॉं प्रांतिक खेल-कूद प्रतियोगिता’, मधुपुर से वापस आए प्रतिभागी भैया/बहनों का ‘टाटानगर रेलवे स्टेशन’ पर घोष दल के स्वागत किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल,

प्रधानाचार्य अभिलाष गिरि , आचार्य सभी घोष दल के साथ विजेता भैया/बहनों का स्वागत करने रेलवे स्टेशन पहुंचे और सह सम्मान उन्हें विद्यालय लाया गया।