Latest Posts

अधिवक्ता दिवस पर एकता, जागरूकता तथा योग्यता निर्माण का संकल्प ले : राजेश शुक्ल

Spread the love

जमशेदपुर।.झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने अधिवक्ता दिवस पर झारखण्ड के सभी अधिवक्ताओ को शुभकामना दिया है और उनके प्रगति और क्षमता विकास की कामना किया है।श्री शुक्ल ने आज अधिवक्ता दिवस पर राज्य के अधिवक्ताओ के प्रेषित परिपत्र मे कहा है की अधिवक्ता समाज और संविधान की तरह पूरी निष्ठा से काम करते है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी मे भी अधिवक्ताओ ने पूरी तत्परता और निष्ठा के साथ काम किया जो बेजोड़ और बेमिशाल है। श्री शुक्ल ने राज्य के अधिवक्ताओ की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए लिखा है की 21वी सदी मे भारत को अपना कानून मिला है जिसमे न्याय, समानता और निष्पक्षता का मूल सिद्धांत है और न्यायिक सुगमता का नया युग है, आज समाज अधिवकताओ की तरफ देख रहा है, कठिन परिस्थिति मे अधिवक्ताओ के पास दिशानिर्देश के लिए जाता है इसलिए हमें एकजुटता, जागरूकता और दक्षता को पूरी तरह बढ़ाना है। श्री शुक्ल ने कहा है की आज जब देश अमृत काल मना रहा है तब नव प्रवर्तन के रूप मे अधिवक्ताओ कार्य क्षमता विकसित करने के लिए सभी स्तर के बार एसोसिएशनो मे बेहतर आधारभुत संरचना सुलभ कराने की जरुरत है, युवा अधिवक्ताओ को प्रोत्साहन और प्रशिक्षण की जरुरत है तो महिला अधिवक्ताओ को सम्मान देने और उनकी दक्षता बढ़ाने की जरुरत है। श्री शुक्ल ने कहा है अधिवक्ताओ का स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक भारत की मजबूती मे सराहनीय योगदान रहा है, आज भी देश मे व्याप्त चुनौती के समाधान मे अधिवक्ता निर्णायक भूमिका निभाते है, दूसरे राज्यों की तरह झारखण्ड मे भी अधिवक्ता कल्याण की योजना के लिए राज्य सरकार बजट मे प्रावधान बनाये तो अधिवक्ता समाज और भी मजबूती से राज्य सरकार और समाज के हितो मे साहसिक और निर्णायक भूमिका अदा कर सकेंगा।
श्री शुक्ल ने अधिवक्ता दिवस पर राज्य के अधिवक्ताओ से अपने लम्बे गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर समाज को पूर्व की तरह मार्गदर्शन और कानूनी जागरूकता और सहयोग करने के संकल्प के साथ अविराम गति से आगे बढ़ते रहने की अपील की है।
श्री शुक्ल ने शुभकामना के साथ राज्य के अधिवक्ताओ को कहा है की झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल उनके हितो की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है और उनके कल्याण की योजनाओं को पूरी मजबूती के साथ चलाते रहेंगी। श्री शुक्ल से कोल्हान प्रमंडल के सैकड़ो प्रमुख अधिवक्ताओ ने उनसे मिलकर आज अधिवक्ता दिवस पर श्री शुक्ल का अभिनन्दन किया और अधिवक्ता हित मे श्री शुक्ल का लम्बे समय से अधिवक्ताओ के कल्याण के लिए लगातार किये जा रहे कार्यों की सराहना भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!