
जमशेदपुर। मदरसा जियाईया दारुल किरात ओल्ड पुरुलिया रोड, रोड न०-3, ख़्वाजा गरीब नवाज कॉलोनी, जाकिर नगर, मानगो, जमशेदपुर के तत्वावधान में 24वाँ उर्स मुजव्विद ए आजम ए हिंद व जलसा ए दस्तारबंदी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मदरसा के संस्थापक कारी असलम रब्बानी जियाई ने की।कार्यक्रम में सर्वप्रथम 9 बजे सुबह कुरान ख्वानी के साथ प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया. 10 बजे सुबह जलसा का शुभारंभ मुज़ाहिर-ए-किरात से किया गया जिसमें कारी तौफीक राजा झालदा, कारी गुफरान गोरखपुर ,कारी शम्स तबरेज़ जियाई कोलकाता,कारी अशरफ बड़बिल , कारी रिजवान अकरम भागलपुर, कारी आबिद आदि ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम के दौरान कारी इस्माईल सम्भलपुरी ने हम्द बारी ताला पढ़ा, जनाब सुहेल साहिर कोलकाता , मोहम्मद राजा कादरी कोलकाता , आदि शायरों ने अपने अपने नातिया कलाम पेश किया। मौलाना हारून राशिद ने कहा के क़ुरआन घर के अलमारी में रखने के लिए नहीं बल्कि पढ़ने के लिए है लेकिन आज लोग क़ुरआन की तिलावत के लिए रमजान का इंतजार करते है। जबकि क़ुरआन हमारी आख़िरत और दुनिया दोनों को बेहतर बनाता है इसीलिए अपने बच्चों को क़ुरआन की तालीम जरूर दें क्योंकि मदरसे में वही बच्चे क़ुरआन की तालीम हासिल करने आते है जिन को अल्लाह चुन लेता है ।इस कार्यक्रम में 15 बच्चों की दस्तारबंदी की गई।मदरसा के अध्यक्ष हज़रत कारी मो० असलम रब्बानी जियाई ने मुल्क और समाज की तरक्की और अमन के लिए दुआ की। अंत में मुफ्ती शफाअत नूरी मिस्बाही ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस सारोह को कामयाब बनाने में संख्या में मुख्य रुप से समाज सेवी अलहाज मो० रज़ी नौशद साहब, आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, मदरसा के सचिव जनाब सुहैल खान साहब, ईन्जीनियर बिलाल नासिर साहब,जनाब हिलाल नासिर साहब कारी इम्तियाज़ आलम, कोलकाता, कारी शाहनवाज़ अनवर कोलकाता, कारी अमजद जियाइ, कारी सगीर अहमद जियाई, कारी रियाज आदि मौजूद थे।