
चान्हो : टांगर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े चार घरों में चोरी हो गयी। चोरों ने घरों का ताला तोड़ नकद समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि चोरों ने खेदू उरांव के घर से 50 हजार नकद, मोबाइल और एक जोड़ा चांदी का पायल, परमेश्वरी उराइन के घर से छह हजार नकद, बर्तन, चांदी का पायल और सोने का नेकलेस, चंपा उरांव के घर से 15 हजार नकद और करीब 15 हजार के जेवरात और चंद्र उरांव के घर से 15 हजार नकद की चोरी हुई। जानकारी के अनुसार अभी धनकटनी का समय है। गांव के अधिकांश लोग दिन में घर में ताला बंद कर खेत चले जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना चान्हो थाना को दे दी गयी है। पुलिस छानबीन कर रही है।