

गुवा पंचायत भवन में मनोहरपुर से आई महिलाओं को साल के पत्ते से प्लेट बनाने का प्रशिक्षण दिये गये. इस दौरान हाट बाजारों में नये प्लेट बनाने की विधि बनाकर और दिखाकर सिखाये गये. साथ ही, इसकी, खरीद बिक्री के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस दौरान प्रत्येक प्रतिभागियों को आजीविका से जोड़ कर 10 घरों में रोजगार देने के गुर बताये गये. प्रशिक्षण जेएसएलपी जेंडर सीआरपी गीता देवी, अनुराधा राव, संजू कर्मकार,अलका मिश्रा, आग्नेसिया डुंग डुंग, मनोहरपुर प्रक्षेत्र के रेंजर राजनन्दन राम गुवा प्रक्षेत्र के रेंजर परमानंद रजक सहित काफी संख्या में महिलाएँ मौजूद थी.