Latest Posts

ओडिशा:जोडा निवासी सहदेव कारूवा का जोडा टाटा स्टील अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Spread the love

ओडिशा जोडा निवासी सहदेव कारूवा उम्र 85 वर्ष का जोडा टाटा स्टील अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गया सहदेव कारूवा विगत वर्ष से ह्रदय बिमारी के इलाज रत थे ओडिशा पहुंचे मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने कहा कि समाज एक वरिष्ठ समाजसेवी खो दिया है इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है,मानवाधिकार सहायता संघ के वरिष्ठ संघ मित्र रंजन कारूवा , विश्वानाथ कारूवा, संतोष कारूवा, रामा कारूवा,पटल कारूवा, रोहित कारूवा, बबलू कारूवा, नवीन कारूवा, गणेश कारूवा, बलराम कारूवा,कुना सितारी, सुमित्रा सितारी, देवनाथ कारूवा एवं जयोतनी कारूवा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!