Latest Posts

मानगो शंकोसाई में दरवाजा तोड़कर लाखो के जेवर और समान की हुई चोरी,अगल-बगल घर को बाहर से बंद कर घटना को दिया अंजाम

Spread the love

जमशेदपुर। मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकोसाईं श्याम नगर में रहने वाले अनिल कुमार गुप्ता के घर में बीती रात चोरों ने दरवाजा तोड़कर घर में रखे सोने के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए घर में रखे मोटरसाइकिल को भी ले जाने का प्रयास किया पर असफल रहे । अनिल कुमार गुप्ता के रिश्तेदार ने विकास सिंह को फोन कर बताया कि अनिल कुमार गुप्ता सपरिवार कल रात 8:00 बजे अपने गांव चले गए थे सुबह जब आस पड़ोस के लोग उठे तो सभी के मकान बाहर से बंद थे लोगों ने मोहल्ले से गुजर रहे लोगों को बुलाकर अपना मकान खुलवाकर जब बाहर निकले तो देखा कि अनिल कुमार गुप्ता का घर पूरी तरह खुला हुआ है जब लोग अंदर प्रवेश किया तो पाया कि मकान के अंदर बने दो कमरे का दरवाजा पूरी तरह तोड़ कर अंदर रख बक्सा को चोरों के द्वारा ले गए औजार से तोड़ दिया गया है घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था अनिल कुमार गुप्ता की पत्नी ने दूरभाष में विकास सिंह को बताया कि बक्से में उनके सोने के चेन,कान की बाली,अंगूठी ,सोने का झुमका और चांदी के पांच सिक्के थे जिसे चोरों ने चोरी कर लिया। मौके में पहुंचे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना सहित जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया। विकास सिंह ने कहा अपराध बेकाबू हो गया है विशेष कर उलीडीह थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी सहित अन्य अपराधी घटनाएं घटित होते रहती है विगत दिनों लगभग सैकड़ो चोरियां हुई लेकिन एक भी चोर आज तक ना तो पकड़ा गया और ना ही चोरी का सामान बरामद हुआ विकास सिंह ने कहा विधानसभा के चुनाव के बाद चोरी और अपराध के खिलाफ लोग सड़क पर उतरकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!