Latest Posts

नोआमुंडी: छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, उदयचालगामी सूर्य को अर्घ्य कल

Spread the love

छठ पूजा कमिटी नोआमुंडी बाजार के द्वारा आज नोआमुंडी लखन साईं के ऐतिहासिक ओरिया छठ तालाब में महा गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया

गया इस कार्यक्रम में श्रीमती गीता कोड़ा और बाजार समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता भी मौजूद थे।काशी से आए महा गंगा आरती विशेषज्ञ हर्ष मिश्रा और उनके टीम के द्वारा मंत्रोचार के साथ

भव्य महा गंगा आरती की प्रस्तुती की गई और उनके साथ आए श्री काशी विश्वनाथ रामेश्वर डमरूधर डमरूबादक की टीम ने अपनी डमरू बजाने की कला

से छठ घाट पहुंचे श्रद्धालुओं का मंत्र मुग्ध कर दिया हजारों की संख्या में लोग छठ घाट पहुंचे थे आज सभी छठ व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया ।

कल सुबह उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिन से चल रहे छठ महापर्व का समापन हो जाएगा नोआमुंडी छठ पूजा कमिटी की ओर से लाइट और बिधुत्त सजा की व्यवस्था की गई है ।कमिटी के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने बताया की कल सुबह 4 बजे छठ घाट पर गंगा आरती की जाएगी महा गंगा आरती के लिए काशी महा आरती विशेषज्ञ हर्ष मिश्रा,विकाश शुक्ला,गुरु प्रसन्न पांडे,आकाश पांडे,गौरव दुबे, डमरू वादक श्री काशी विश्वनाथ रामेश्वर डमरूधर टीम से अरविंद

कनोजिया,निखिल खेशरा, प्रिंस राय,पुष्कर यादव,और महा गंगा आरती कार्यक्रम को सफल बनाने में नोआमुंडी बाजार छठ पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता,समाज सेवी अंकज्ज प्रसाद, विजय गुप्ता,अजीत प्रजापति, राकेश कुमार,सचिन सेठ, ,शक्ति,भाई,विजय प्रसाद,ललित प्रजापति और कमिटी के अन्य सदस्यों का अतुलनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!