Latest Posts

संजीव आचार्या ने जमशेदपुर पश्चिम से किया नामांकन

Spread the love

जमशेदपुर। अटल विचार मंच पार्टी के तरफ से 49-जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में युवा समाज सेवी सह पूर्व छात्र नेता संजीव आचार्य ने नामांकन फार्म खरीदा देव तुल्य पदाधिकारी के साथ, नामांकन फ्रॉम खरीदने के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए संजीव आचार्य ने कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं। जमशेदपुर लोह नगरी की जो भयाभाव स्थिति है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। एशिया का नंबर वन शहर होने के बावजूद भी यहां बस्ती इलाकों में ना तो अब तक पीने के लिए स्वच्छ पानी है। गंदगी की अंबर चारों तरफ है, सरकारी हॉस्पिटल दम तोड़ चुकी है। बरसों से यहां रह रहे युवाओं के रोजगार के लिए कोई भी जनप्रतिनिधियों ने आज तक कुछ नहीं किया, सरकारी स्कूलों बद से बत्तर स्थिति हो चुकी है, यही कारण है प्राइवेट एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल की मनमानी चरम सीमा पर है। खून का आंसू रोते हुए पेरेंट्स अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। उच्च शिक्षा की व्यवस्था न होने के कारण नम आंखों से परिवार अपने बच्चों को इंटर एग्जाम के बाद बाहर भेजने में मजबूर है, झारखंड का रेवेन्यू दूसरे राज्य ले रहा है। प्राइवेट शिक्षा पूरी तरह व्यापरीकरण हो चुका है। वर्तमान जनप्रतिनिधि एवं टाटा कंपनी की मिली भगत से क्षेत्र की जनमानस त्राहिमाम कर रही है। टाटा कंपनी और टीएम की मनमानी से जमशेदपुर की गरीब जनता तबाह हो चुकी है, क्वार्टर को खंडार बना दिया गया। टाटा कंपनी के नाम पर चलने वाले सारे स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया। इसके खिलाफ आज तक कोई जनप्रतिनिधिनो ने आवाज नहीं उठाया। जन सुविधा के नाम पर सिर्फ और सिर्फ पिछले 25 वर्षों से ज्यादा खानापूर्ति हो रहा है। झारखंड राज्य अलग तो बना परंतु यहां के मूलवासी, आदिवासी एवं अन्य वासियो के लिए सरकार ने कोई गंभीर पहल नहीं किया हे, बाहरी भीतरी के नाम पर, धर्म के नाम पर लोगों को बाटते आ रहा है, हर 5 साल में सरकार परिवर्तन तो होता है, लेकिन व्यवस्था जस का तस है। जमशेदपुर के आम जनमानस से निवेदन करता है कि वर्तमान परिस्थितियों से छुटकारा पाने के लिए अपना कीमती वोट जरूर करें वोट अपना विवेक से दे। यह व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है इस लड़ाई में क्षेत्र के सभी आम जनमानस छात्रों- युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और जनता को छलने वाले, आम जनमानस का रोड रास्ता को दीवार ग्रिल लगाकर बंद करने वाले, गलत के खिलाफ आवाज उठाने वाले समाज सेवायों को झूठा केस मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने वाले वर्तमान जन प्रतिनिधि को उनकी सही मुकाम तक पहुंचाने का कार्य करें। व्यवस्था परिवर्तन के साथ-साथ सस्ता परिवर्तन में आम जनमानस का साथ का अपील किया। नामांकन फार्म लेते समय संजीव आचार्य के साथ जेपी आंदोलनकारी श्री सुरेश सुरेश दत्त पांडे, अवधेश पाठक, विष्णु भगवान पाठक, राम अवधेश चौबे, आलोक रंजन, तिलेश्वर प्रजापति सहित जमशेदपुर के सभी समुदाय एवं वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संजीव आचार्य ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आगामी 23 अथवा 24 अक्टूबर किसी भी एक दिन सभी लोगों से विचार विमर्श करते हुए नामांकन फ्रॉम दाखिला करेगा, बड़ी संख्या में सारे समुदाय वर्ग के लोगो सहित जमशेदपुर की आम जनमानस माता बहनों के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!