Latest Posts

बजबजा रहे नाले और गंदा जल जमाव के कारण नित्यानंद कॉलोनी के किसी भी घर में नहीं हो रही है नवरात्र

Spread the love

जनप्रतिनिधि की उदासीन रवैया का दंश झेल रहे हैं बस्तिवासी – विकास सिंह मानगो नित्यानंद कॉलोनी में बजबजा रहे नाली और सड़क में गंदा पानी का धारा प्रवाह बहने के कारण हिंदू बहुल क्षेत्र होने के बावजूद भी किसी घर में नवरात्र का पाठ नहीं हो रहा है गंदगी कारण लोगों ने अपने घर में देवी की आराधना करने हेतु कलश स्थापना नहीं किया। मोहल्ले के रहने वाली उषा गोस्वामी ने भाजपा नेता विकास सिंह को दूरभाष में मामले की जानकारी देते हुए मौके में बुलाकर बताया कि आगामी 16 सितंबर से नित्यानंद कॉलोनी का नाला पूरी तरह गंदगी से भर गया है गंदगी के अंबार से पूरा मोहल्ला बजबजा रहा है नाले का पूरा गंदा पानी बीच सड़क में धारा प्रवाह बह रहा है

बदबू के मारे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है ऐसे में लोग कैसे कलश स्थापना कर दुर्गा मां की स्तुति करेंगे इसीलिए लोगों ने इस बार अपने घर में मां का पाठ नहीं रखा है स्थानीय लोगों ने इस नरक भरी दास्तां की लिखित शिकायत दर्जनों बार मानगो नगर निगम में किया हैं लेकिन नगर निगम के द्वारा कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई गंदगी के कारण लोगों ने इस बार अपने घर में देवी की आराधना करने हेतु कलश स्थापना नहीं किया घर में लोगों ने मां भगवती का पाठ भी नहीं रखा है मजबूरन लोगों को मंदिर की ओर रुख करना पड़ा । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम अधिकारी ऑफिस की जानकारी देते हुए कहा कि गुलाम भारत में भी स्थिति इतनी बदतर नहीं थी जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया का खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है । विकास सिंह ने कहा एक ओर जहां नगर निगम के द्वारा मुख्य सड़क की सफाई सही तरीके से नहीं की जा रही है उस नगर निगम से मोहल्ले और गली की साफ सफाई की उम्मीद लोगों ने छोड़ दिया है स्थानीय लोगों का विरोध इस बात पर भी था कि पांच वर्ष बीत गए स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता क्षेत्र में एक बार भी झांकने तक नहीं आए लोगों ने बना गुप्ता के खिलाफ में जमकर नारा लगाया स्थानीय लोगों ने तय किया की नरकीय जिंदगी से अगर जल्द छुटकारा नहीं मिलेगा तो जल्द दरभंगा डायरी के पास स्थानीय लोग तंबू लगाकर आमरण अनशन करने का कार्य करेंगे । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, देवाशीष कुमार ,प्रदीप महापात्र ,अनीता साहू ,पूजा गोराई , रूपा चक्रवर्ती ,सरस्वती गोराई ,मधु गोराई,लकीमनी गोराई ,मोनाली पाणिग्रही, उषा गोस्वामी ,संपूर्ण सिंह, गायत्री सीट,भंगी देवी,रेखा प्रमाणिक,रेखा साहू सहित स्थानीय लोग मौके में मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!