Latest Posts

वृद्ध जन दिवस पर एसडीओ प्रांजल ने 102 साल की वृद्धा को सम्मानित किया

Spread the love

नोवामुंडी: नोवामुंडी प्रखंड के कातिकोडा गाँव में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस मनाया गया. इस उपलक्ष्य में जगन्नाथपुर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांढा के द्वारा कोटगढ पंचायत के कातिकोडा गांव की 102 वर्ष उम्र की महिला मतदाता जुबना कुई को फूल माला पहना कर और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और फलों की टोकरी भेंट की गई. अनुमण्डल पदाधिकारि ने वृद्ध मतदाता का हाल चाल जाना और उनसे विधान सभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. वृद्ध मतदाता से पूछा कि आप कहाँ वोट देने जाते हैं.

आप का बूथ कहाँ है. आपको अपना मतदान करने जाने में कोई दिक्कत तो नहीं होती है. वृद्ध मतदाता की हौसला अफजाई करते हुए उपस्थित सभी ग्रामीणों से कहा, मतदान करना हम सबों का नैतिक अधिकार है इसलिए हम सब को अपना मतदान जरूर करना है. वहीं ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी का आदिवासी परंपरागत तरीके से किया स्वागत किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी नोआमुंडी रवींद्र कुमार सिंह देव, कोटगढ पंचायत के मुखिया बामिया चांपिया, पंचायत सचिव चन्द्र मोहन बालमुचू, टी आर आई सीएलएफएचआर पुनीता बारजो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!