Latest Posts

सोनारी राजस्थान भवन में मंगल पाठ के दौरान गूंजे अग्रसेन महाराज के जयकारे,

Spread the love

जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था भायली महिला मण्डल द्धारा शनिवार को राजस्थान भवन सोनारी में भगवान श्री अग्रसेन महाराज के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री अग्रसेन मंगल पाठ (द्वितीय वर्ष) का सफल आयोजन किया गया। मण्डल अध्यक्ष कविता अग्रवाल और सचिव मंजू अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में मारवाड़ी समाज की 151 महिलाओं ने राजस्थानी वेशभूषा में सुसज्जित होकर मंगल पाठ का वाचन किया। पाठ एवं आरती के बाद सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले यजमान उमा-ललित डांगा ने पूजा की और पंडित बिपिन ने पूजा करवाई। मंगल पाठ का वाचन शहर के प्रसिद्ध भजन गायक एवं पाठ वाचक महाबीर अग्रवाल (मुन्ना) ने गणेश वंदना से किया।

उन्होंने मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे…, वीर हनुमाना अति बलवाना…, हम हैं अग्रवाल अग्र लियो अवतार बधाई सारे भगतां ने…, जनम दिन आया है अग्रसेन महाराज का… आदि भजनों की मंगल पाठ के साथ शानदार प्रस्तुति देकर वातावरण को पावन और भक्तिमय कर दिया। भजनों के दौरान अग्रसेन जी महाराज के जयकारे गूंजते रहे। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
ये रहा मुख्य आकर्षणः- भगवान अग्रसेन महाराज का दरबार, अखण्ड ज्योत, अग्रसेन जी का जन्मोत्सव, विवाह उत्सव, गजरा उत्सव, लक्की ड्रा और सरप्राइज गिफ्ट आदि कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहे।
सात को मिला सम्मानः- मारवाड़ी समाज के छह बुजुर्ग क्रमशः कन्हैयालाल अग्रवाल, टेकचंद अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, ओमप्रकाश मूनका, रतन लाल सैन को वरिष्ठ श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए अशोक कुमार अग्रवाल (मुन्ना) को हमारे कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। मण्डल की सभी सदस्यों को भी कर्मठ सदस्य का सम्मान पत्र दिया गया जिनके सतत योगदान से मण्डल के सारे कार्य सुचारू रुप से संभव हो पाते हैं।इनका रहा योगदानः- आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष सुमन अग्रवाल, मैना अग्रवाल, बिमला वर्मा, नीलम नागेंलिया, लता अग्रवाल, कविता अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, रिमा अग्रवाल, रीना अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, सीमा डंगबाजिया, कविता कदमा, राजश्री हरुपका, गुरुप्रीत अग्रवाल,, कविता झुनझुनवाला, स्वाति अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, काजू अग्रवाल, खुश्बू शर्मा, संतोष अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, डोली अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!