
हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर के चुनावों को लेकर अखिल भारतीय कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ उदित राज द्वारा 14 सदस्यों की कैंपेन कमिटी गठित किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गाबा को कमेटी का चेयरमैन सहित शैलेश पांडेय एवं विभिन्न प्रदेशों के 13 नेताओं को बतौर सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

यह कमेटी हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर में विभिन्न जिलों एवं विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के साथ बैठक कर विधानसभा वार रिपोर्ट रोजाना हेडक्वार्टर को करेगी। शैलेश पांडेय की नियुक्ति पर कोल्हान प्रभारी अवधेश सिंह, पूर्वी सिंहभूम के कार्याकारी अध्यक्ष बलदेव सिंह, कार्यालय प्रभारी आशुतोष सिंह सहित अन्य ने डॉ उदित राज का आभार जताया।