
जमशेदपुर। रेल सिविल डिफेंस द्वारा टाटानगर स्टेशन में चौकसी बरती जा रही है। सिविल डिफेन्स के इंस्पेक्टर संतोष कुमार खुद ही हर तरफ निगरानी कर रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए तत्परता पूर्ण कार्य किए जा रहे हैं । संदिग्ध की पहचान कर उनकी विशेष जांच की जा रही है। प्लेटफार्म नंबर एक दो बंद कर दी गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ओर जाने वाले यात्रियों को भी अन्य मार्ग से जाने की राह दिखाई और समझाई गई। एक नंबर प्लेटफार्म पर उद्घाटन के लिए तैयार टाटा से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन सज कर रखी गई है ।

पहली बार इस ट्रेन के मुसाफिर बने रेलवे मिश्रित हाई स्कूल के अठारह छात्र छात्रा मॉडल स्कूल के बारह छात्र सहित कुल चालिस बच्चो को ट्रेन में बैठाकर अनुशासित किया गया। नरेंद्र मोदी द्वारा आगमन पर समय दर समय क्रमबद्ध कर कार्यक्रमों की रिहर्सल की गई । दक्षिण पर रेलवे हैडक्वाटर के अधिकारी और चक्रधरपुर मंडल के अधिकारीगण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं।