
जमशेदपुर : आज श्री कृष्णा मेमोरियल संघ भवन बागबेड़ा कॉलोनी मे श्री श्याम सखी परिवार द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया एवं चश्मा भी वितरण किया गया। श्याम सखी परिवार कि सुनीता भालोटिया के मार्गदर्शन में डॉक्टर एवं टेक्नीशियन की टीम ने लगभग111 महिलाएं बच्चे शामिल नेत्र का जांच किया एवं नि:शुल्क चश्मा का वितरण भी किया गया। पूर्णिमा नेत्रालय से आए चिकित्सक चंदन महतो एवं उनके टीम द्वारा आंख की जांच किया गया। इस कार्यक्रम में श्री कृष्णा संस्थान के सचिव मनोज कुमार मनु, जितेंद्र कुमार, हरीश नारायण राय, मृत्युंजय तिवारी,उप मुखिया संतोष ठाकुर एवं वीरेंद्र कुमार सिंह सहयोगी किए।