
बोकारो में चार बच्चों के साथ मां कुएं में कूदी, तीन मासूम बच्चों की मौत
बोकारो : बोकारो जिला के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बड़की सिधाबारा पंचायत अंतर्गत मुरपा गांव में पति के साथ एक विवाद के बाद एक पत्नी ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां और एक बड़ी बेटी को ग्रामीणों ने बचा लिया गया. मृतक बच्चों में बेटा सचिन कुमार 2वर्ष,अंकिता कुमारी 3 वर्ष और पीहु कुमारी 8 वर्ष शामिल है. पुलिस ने तीनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
Forwarded