
बहरागोड़ा, 31 अगस्त 2024: मौदा पंचायत के निवासी दुलाल नायक का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। आज उनके दशकर्म के अवसर पर पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने उनके घर जाकर परिवार वालों को अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस मौके पर अमृत पूर्ति, शंभू राणा, सोना शीत, निरुपम गिरी, सुमंता होता, गुड्डू शुक्ला, चैतन्य रमन्ना, और आकाश कर भी मौजूद थे।