Latest Posts

उपायुक्त सह अध्यक्ष, आत्मा की अध्यक्षता में हुई आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई सम्पन्न

Spread the love

प्रशिक्षण-परिभ्रमण कार्यक्रमों में मोटा अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने, बेहतर जल प्रबंधन एवं दलहन की खेती से संबंधित बेहतरीन तकनीक का प्रशिक्षण किसानों को देने का निर्देश जमशेदपुर।समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह अध्यक्ष, आत्मा श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई । बैठक में इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में आत्मा, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत किये जाने वाले कृषक गतिविधियों के बारे में चर्चा किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि इस वर्ष आत्मा, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत जिला प्रसार कार्य योजना हेतु कुल 232.53180 लाख राशि स्वीकृत है जिसपर आत्मा शासकीय निकाय द्वारा स्वीकृति दी गई। कार्ययोजना के अनुसार अनुसार कृषक गतिविधियों जैसे 1 ईकाई अन्तर्राजकीय प्रशिक्षण, 1 ईकाई राज्य स्तरीय प्रशिक्षण, 9 ईकाई जिला स्तरीय कृषकों का प्रशिक्षण, 1 ईकाई अन्तर्राजकीय परिभ्रमण, 2 ईकाई राज्य के अंदर परिभ्रमण, 11 ईकाई कृषकों का जिला स्तरीय परिभ्रमण, 40 ईकाई रबी में मशरूम उत्पादन, सभी प्रखण्डों में 1-1 कुल 11 ईकाई कृषक पाठषाला, 1 ईकाई महिला समूहों का क्षमता विकास, 11 ईकाई कृषक गोष्ठी एवं 1 ईकाई जिला स्तरीय कृषि मेला आदि गतिविधियों का संचालन किया जाएगा ।उपायुक्त सह अध्यक्ष, आत्मा द्वारा आत्मा के प्रशिक्षण-परिभ्रमण कार्यक्रमों में मोटा अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने, बेहतर जल प्रबंधन एवं दलहन की खेती से संबंधित बेहतरीन तकनीक की जानकारी प्राप्त करने के लिए वैसे संस्थान में किसानों को भेजने एवं कृषक गोष्ठी, कृषक वैज्ञानिक अन्तमिलन जैसे कार्यक्रमों में विषेश रूप से इन विशयों पर फोकस करने का निदेश दिया गया। उन्होने स्पष्ट कहा कि जो भी एक्टिविटी किया जाए उसका विस्तृत कार्यक्रम विवरणी वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेषक, आईटीडीए के माध्यम से उपस्थापित किया जाए एवं उनके स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर लिया जाए।आत्मा के गतिविधियों के साथ- साथ आत्मा द्वारा संचालित खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषिन्नोत्ति योजना के जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति में कार्य योजनाओं को पारित किया गया । उपायुक्त द्वारा उक्त के अन्तर्गत दलहन, धान, तेलहन, मोटे अनाज एवं न्युट्री सीरियल के प्रत्यक्षण कार्यक्रम, कृषि यंत्र वितरण एवं उपादान का वितरण आदि कार्यक्रमों में जरूरतमंद किसान का चयन करने एवं पूर्व से जो लाभान्वित है उन किसानों को छोड़कर वास्ताविक किसान को इसका लाभ देने का निर्देश दिया गया ।बैठक में वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेषक, आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा श्री बिबेक बुरूआ, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन सह जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक, जिला परिषद सदस्य पार्वती मुंडा, गैर सरकारी संस्था टैगोर सोसाइटी एवं कृषक प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!