
बहरागोड़ा के कलापाथरा पंचायत के उदाल गाँव के बुकैधी टोला निवासी रंजन दिगार का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण श्राद्धकर्म में कठिनाइयाँ आ रही थीं, जिससे परेशान परिवार ने पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी से मदद की गुहार लगाई। कुणाल षड़ंगी ने तुरंत परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध कराई और साथ ही आर्थिक मदद भी दी, ताकि श्राद्धकर्म की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।इस मौके पर चंदन चौधरी, जितेन नायक, मोंटू चौधरी, बसुदेव दिगार, रविन नायक, दीपक दिगार, विकास चौधरी, और रविंद्र नायक भी मौजूद थे।