
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के निर्देशन में मोबाईल वैन द्वारा डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान डालसा टीम में पीएलवी के रूप में नागेन्द्र कुमार, निताई चंद्र गोराई , संजय तिवारी, जोबा रानी बासके, लक्ष्मी मुर्मू, मालती बेसरा , डांगी मुर्मू , शामिल थे। जागरूकता के दौरान पीएलवी ने डालसा कार्य व उद्देश्य से लोगो को अवगत कराया गया। साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम , चाईल्ड प्रोटेक्शन , शिशु प्रोजेक्ट, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा, डायन प्रथा, नशापान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इसके अलावा राज्य एवम केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया गया । जागरूकता अभियान के दौरान डुमरिया बाजार में दुर्गा मंदिर के समीप एक बुजुर्ग महिला मिली जिसे उसके अपनी ही बेटी ने घर जमीन, पेंशन आदि का सभी कागजात छिनकर उसे घर से निकाल कर बेघर कर दिया था । वह महिनों दिन से फुटपाथ पर रहने को मजबूर थीं और किसी तरह मांग चांग कर आधा पेट खाकर रहती थी । जागरुकता अभियान के क्रम में जब उक्त पीड़ित बुजुर्ग महिला के बारे में डालसा टीम को पता चला तो डुमरिया थाना में जाकर इसकी सूचना दी और पुलिसकर्मी की सहायता से पीएलवी की उपस्थिति में उसे घर पहुंचाया गया। बुजुर्ग महिला का नाम सावित्री भगत (65) , पति- स्वर्गीय रजनिकांत भगत , गांव – पथरासाई, टोला- डांडके घुटु , पोस्ट – भागाबांछी , थाना इमरिया , पंचायत : खड़िदा है।