Latest Posts
आदिवासी एसोसिएशन् के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना बबलू स्पोर्टिंग (कुचाई खरसावां) प्लांटी शूटआउट से हुआ फाइनल का विजेता घोषितनोवामुंडी थाना प्रभारी के निर्देश पे चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियानपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEO

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जमशेदपुर शाखा ने होटल रमाडा में किया सेमिनार का आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जमशेदपुर चैप्टर द्वारा शनिवार दिनांक 10 अगस्त 2024 को “लेट्स एम्पावेर द प्रोफेशनल” (आइये पेशेवेर को सशक्त बनाएं) विषय पर बिष्टुपुर स्थित होटल रमाडा में आयोजीत किया गया I
समारोह की शुरुआत जमशेदपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएस अंकित सिंह के स्वागत अभिभाषण से किया गया Iसभा में विशिष्ट अतिथि पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद् के अध्यक्ष सीएस (डाo) मोहित शॉ ने अपने अभिभाषण में बताया कि प्रोफेशनल को वर्तमान टेक्नोलॉजी को उपयोग करते हुए अपने आपको भविष्य के लिए तैयार करना होगा

सभा के दुसरे अतिथि पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद् के सदस्य सीएस सतीश कुमार ने सेमिनार के विषय पर प्रकाश डाला Iसभा के मुख्य वक्ता सीएस प्रमोद कुमार सिंह ने “Opportunities for Company Secretaries in MSME विषय पर श्रोताओ को विस्तार से बताया तथा विषय की सभी बारीकियों को समझाया Iसभा के दुसरे वक्ता सीएस अशोक पुरोहित कोलकाता से जमशेदपुर, सभा को संबोधित करने पहुंचे I उन्होंने “Board’s Report, secretarial standard and Drafting of Minutes” विषय पर विस्तार से बताया तथा श्रोताओ के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया Iजमशेदपुर चैप्टर के सचिव सीएस अंकित मजुमदार ने बताया कि सभा में सीएस राजेश मित्तल, सीएस शीतल स्वेन, सीएस एस. एस. धांजल, सीएस वी. नटराजन, सीएस शालिनी अग्रवाल सहित 60 से अधिक सीएस मेम्बर तथा छात्र – छात्राए उपस्थित हुए I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!