Latest Posts

मानगो की रहने वाली साढ़े तीन वर्ष की बच्ची के साथ घिनौना कार्य करने का प्रयास

Spread the love

विकास सिंह के पहल पर आधे घंटे में अपराधी हुआ गिरफ्तार ।मानगो के थानेदार ने सुचना देते ही लिया एक्शन आधे घंटे में हुई गिरफ्तारी ।कानून नहीं – पब्लिक देना चाहती है सजा – विकास सिंहमानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित कृष्णा उद्यान में पूरे राज्य को शर्मशार करने वाली घटना घटी । घटना इतनी अधिक निंदनीय है कि उसके जितनी निंदा की जाए वह कम होगी । ज्वाहर नगर रोड न. 17 केरला पब्लिक स्कूल के नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन वर्षीय छोटी बच्ची कल्पना (काल्पनिक नाम) शुक्रवार को जब विद्यालय से लौटी तो अपनी मां को अपने गुप्तांग में दर्द होने की बात कही मां ने जब उसका कपड़ा खोलने लगा तो देखा कि स्कॉट का हुक पहले से खुला हुआ था मां ने घर में प्राथमिक उपचार किया मां को लगा की बच्ची पानी कम की है इसलिए जलन हो रहा होगा थोड़ी देर बाद बच्ची ने कहा न्यू वैन वाले अंकल ने उसका कपड़ा खोलकर स्कुल वैन में सुला दिया और जैसे-जैसे किया वैसे-वैसे उसने अपनी मां को बताया । बच्ची के पिता ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं बच्ची की बातें सुनकर माता-पिता के होश ठिकाने लग गए उन्होंने आज मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह कृष्ण उद्यान पीड़ित के घर पहुंचे पीड़ित के घर पहुंचने पर बच्ची की माता-पिता ने भाजपा नेता विकास सिंह को पकड़कर रोने लगे कहा कि भैया मुझे न्याय दिलाइए बच्ची की माता ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया की अपनी इकलौती बेटी का दाखिला 17 नंबर जवाहर नगर स्तिथ केरला पब्लिक स्कूल में नर्सरी में करवाया था । बच्ची लगातार दस दिनों से मारुति वैन से विद्यालय से आना और जाना कर रही थी । विगत दो दिनों से मारुति वैन वाले का साला दूसरे वैन से बच्ची को लाकर घर में छोड़ता था वैन का शीशा पूरा काला था बच्ची की मां ने वैन वाले से पूछा कि जो भैया स्कूल लेकर जाते थे वह क्यों नहीं आ रहे आप कौन हैं आप क्यों छोड़ने आ रहे हैं इस पर वैन वाले ने कहा कि वैन में अधिक भीड़ थी इसलिए छोड़ने मैं आ रहा हूं इस पर बच्ची की मां ने पूछा कि काला शीशा लगाना मना है फिर आपने वैन में काला शीशा क्यों लगाया है इस पर वैन वाले ने कहा कि आप अपना काम कीजिए कोई दिक्कत नहीं है । लेकिन जब बच्ची के साथ गलत हो गया और बच्ची ने अपने माता-पिता को जब मामले की जानकारी दिया तब वैन के असली मालिक ने धमकी भरे लहजे में कहा की मेरा साला है जो गांव से आया हुआ है और इसने जो गलती की है उसके लिए इसे माफ कर दिजिए। जब लड़की के मां ने फोन में वैन के असली मालिक को लड़के को सामने लाने को कहा तो वैन के मालिक ने बच्ची की मां को फोन में धमकी देकर भद्दी भद्दी बातें कही जो फोन के रिकॉर्ड में रखी हुई है । मामले की जानकारी हासिल कर भाजपा नेता विकास सिंह ने पूरे मामले की जानकारी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ मानगों के थाना प्रभारी को दिया । सूचना मिलते ही पीड़िता के घर मानगो थाना प्रभारी पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए अपराधी को घेराबंदी कर आधे घंटे के अंदर लिया गिरफ्तार कर लिया । भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय जिला प्रशासन को अभिलंब कार्रवाई करने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे दरिंदे की सजा न्यायालय के द्वारा नहीं जनता के द्वारा तय होनी चाहिए तब जाकर समाज में कोई व्यक्ति घिनौनी हरकत करने की हिम्मत नहीं कर उठा पाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!