
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए आज संत मैरी स्कूल के बच्चों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया। जिसमें सोमवार को जोड़ा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मरने वाले बच्चों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई।और ऐसी दुर्घटना दोबारा न हो, नोवामुंडी चौक में बच्चों ने विभिन्न प्लेकार्ड और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को यातायात नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

वही नोआमुंडी थाने के पुलिस टीम भी रैली के साथ मौजूद थी। उन्होंने कहा की सभी को सड़क पर चलने के नियमों का पालन करना चाहिए। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बहुत कम हो जाती है। वाहन का भी समय-समय पर कुशल कारीगरों से परीक्षण कराते रहना चाहिए। वही इस अभियान में स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टरसीसी, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर जेसमेरी, शिक्षक प्रीतम कुमार, सोमनाथ बोस, दर्शन मावतवाल, अमित कुमार , एमडी एथेसम, तिलक नायक, कमल बेरा, फूलचंद कुमार , आमोद कुमार रे, दिनेश प्रसाद, प्रेमकांत दास, राधाकृष्ण भुइंया, बॉबी करवा और कक्षा 8, 9 और 10 के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।