
नोवामुंडी में उत्साह के साथ रामनवमी का जुलूस निकाला गया। इसके पूर्व महिलाओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इस दौरान श्री राम नवमी अखाड़ा समिति नवा मुंडी की ओर से रामनवमी के उपलक्ष में

आज विशाल जुलूस और शोभा यात्रा निकाली गई रामनवमी अखाड़ा बाजार समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता और महासचिव मंगल सुरेंन की अध्यक्षता में जुलूस निकाला गया जुलूस से पूर्व प्रशासनिक अधिकारियो को श्री राम नवमी बाजार कमिटी अध्यक्ष और महासचिव के द्वारा पगड़ी बनाकर सम्मानित किया गया

श्री राम नवमी का जुलूस नोवामुंडी बाजार मंदिर से होते हुए मुख्य सड़क से बोकारो साइडिंग, डिविसि कालि मंदीर पहुँची जुलूस का मुख्य आकर्षण बाहुबली बजरंगबली रहे बाहुबली बजरंगबल के साथ सेल्फी लेने के लिए महिलाएं बच्चे काफी उत्सुक नजर आए

जुलूस में राम लक्ष्मण सीता राधा कृष्ण और मां काली के रूप में आए कलाकारों को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उम्र पड़ी थी भक्तों के लिए विभिन्न कमेटी के द्वारा जगह-जगह पर चना और शरबत की व्यवस्था की गई थी रामनवमी का जुलूस डीबीसी काली मंदिर से नोवामुंडी थाना की ओर आया नोवामुंडीi

थाना प्रांगण में भी भक्तों के लिए चना गुड़ शरबत और पानी की व्यवस्था की गई थी पुरा नोवामुंडी भगवा पताको से पट गया था और पूरा क्षेत्र राम में हो गया था अनुमंडल प्राधिकारी किरीबुरु श्री अजय केरकेटा, बिडिओ अनुज बांडों, नोवामुंडी थाना प्रभारी सिद्धांत अपने दल बल के साथ अंत तक जुलुष के साथ रहे,

और राम नवमी जुलूस का समापन शांतिपूर्वक हो गया कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी । इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी अजय केरकेटा, नोआमुंडी वीडियो अनुज बांडों,

और नोवामुंडी थाना प्रभारी सिद्धांत बधाई के पात्र हैं इस रामनवमी जुलूस कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष श्री अरुण गुप्ता महासचिव श्री मंगल सुरेंन, और श्री रामनवमी कमेटी नोवामुंडी बाजार के सभी वॉलिंटियर और सदस्य उपस्थित रहे