
नोवामुंडी: सूर्य उपासना के महापर्व चैती छठ को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है. रविवार की शाम बाजा गाजा के साथ छठ व्रतियां और श्रद्धालु छठ घाटों में पहुंचे तथा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.

नोवामुंडी लखन साईं स्थित ऐतिहासिक ओड़िया छठ तालाब अर्ध्य देने के लिए नदी तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. माथे पर फल-फूल आदि से लदे सूप लेकर भक्त नदी घाट पहुंचे. इस दौरान छठ गीतों से इलाका गूंजता रहा. जहां पर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई.

इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य चढ़ाया गया. तत्पश्चात पारिवारिक सुख-समृद्धि तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए प्रार्थना की गई. वहीं सोमवार की अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह पर्व संपन्न होगा. .