
आज सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक नोवामुंडी के विभिन्न क्षेत्रो कुमार टोली ,लखन साईं, बंगाली पाड़ा कोल्हान हैंटिंग, कुमार टोली और तोड़े टोपा, में ग्रामीण जलापूर्ति समिति द्वारा संचालित वाटर सप्लाई सुबह से शाम तक बंद रहेगी

इसका कारण यह है कि नोवामुंडी कुमार टोली में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है जिसका मरम्मती अति आवश्यक है ।मरम्मती नहीं होने के कारण वहां काफी पानी बर्बाद हो रहा है