Latest Posts

कांड्रा: सार्वजनिक हरि संकीर्तन समिती कांड्रा मध्य बस्ती में आयोजित 24 प्रहर हरि नाम संकीर्तन का घुलट के साथ हुआ समापन, आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा मध्यबस्ति शिवमंदिर प्रांगण में 24 प्रहर श्री श्री राधा गोविंद अखंड नाम संकीर्तन का समापन हो गया.महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया था जिसका समापन हो गया . वहीं समापन के मौके पर बस्ती वासियों ने एक दूसरे पर रंग अबीर लगाकर खुशियां बांटी

इसके साथ ही कीर्तन मंडली और बस्ती वासियों ने पूरे बस्ती का भ्रमण करते हुए बाजे गाजे के साथ कांड्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर पहुंचे और कीर्तन मंडली और ग्रामीणों ने शिव मंदिर का परिक्रमा किया और कांड्रा मध्यबस्ति शिव मंदिर स्थित हरी मन्दिर लौटकर प्रसादी का वितरण किया .

समापन के मौके पर मंदिर के अध्यक्ष विजय महतो ने हरि कीर्तन का शांतिपूर्वक समापन के लिए बस्ती वासियों का आभार जताते हुए सभी को धन्यवाद करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया था. जिसका समापन हो गया. उन्होंने कहा कि हरि संकीर्तन के आयोजन से कांड्रा मध्यबस्ती के साथ साथ आस पास का इलाका भी भक्तिमय हो उठा. सभी श्रद्धालु हरि संकीर्तन में डुबकी लगाए.

वही इस कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में ठाकुर अनुकूल जी के शिष्य शामिल हुए. वही समापन में मुख्य रूप से कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा,गम्हरिया पूर्व उप प्रमुख मनोज महतो, समाजसेवी सह कमिटी के अध्यक्ष विजय महतो समाजसेवी राम महतो, समाजसेवी लालबाबू महतो,बप्पा पात्रा,संजय महतो, लक्ष्मी महतो साधन दास,शक्ति मोदक,हगरू मोदक,चन्दन दास मोदक उपस्थित थे

वहीं हरि कीर्तन को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूर्व उप प्रमुख सह समाजसेवी मनोज महतो, अध्यक्ष विजय महतो, महासाचिव राजकिशोर महतो, धनंजय महतो, गणेश महतो,शक्ति मोदक, कुल महतो, आशीष महतो, विनोद कुमार सेन,चंदन दास मोदक, गंभीर महतो, परीक्षित महतो, राकेश नंदी, मुकेश महतो, सुमित महतो, तूफान महतो, राकेश महतो,अविनाश शर्मा, रोहित महतो, कृष्णा महतो, आकाश चंद्र महतो, सुरेश महतो, अनिल चंद्र महतो, सुधीर महतो, अंकुर महतो के साथ ग्रामीणों का भी काफी योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!