
आरआईटी थानांतर्गत मीरुडीह में शक के आधार पर पति द्वारा अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मीरूडीह बस्ती काली मंदिर के पास किराए के मकान में चंद्र मोहन देवगम की पत्नी किरण देवगम अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ रहती थी। पति चंद्र मोहन देवगम गुजरात में नौकरी करता है। वह कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर आया हुआ है। इस बीच बीती रात दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और आक्रोशित पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर गुरुवार को आरआईटी पुलिस पंहुच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार सागर लाल महथा ने बताया कि पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या किए जाने का जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी पति को शक था की पत्नी का किसी अन्य के साथ अनैतिक संबंध है।