
दुग्धा पंचायत के रामजीवनपुर राजगौड़ा मैदान में शनिवार से समर कैंप शुरू किया गया। 5 जून तक चलने वाले इस कैंप में दो सौ से अधिक बच्चे शामिल हुए। कैंप में बच्चों को क्रिकेट, कराटे, फुटबाल, एथलीट समेत कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उप मुखिया दिलीप महतो के नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र के युवाओं ने मिलकर पहली बार समर कैंप का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पंचायत के लिए यह गौरव की बात है। युवाओं द्वारा किया गया यह कार्यक्रम बच्चों के विकास में सराहनीय कदम है। पंचायत को एक नए आयाम तक पंहुचाने में कारगर साबित होगा। समय कैंप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में कारगर सिद्ध होगा।


समाजसेवी बबूल प्रधान ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद में भी ध्यान देने की जरूरत हैं। इससे शरीर स्वस्थ रहेगा। साथ ही बच्चों में अनुशासन का भावना जागृत होगा। उन्होंने कहा कि ट्रेनर ब्लेक बेल्ट धारी मृत्युंजय महतो, सुदामा प्रधान (क्रिकेटर), राहुल कुमार, एथलीट (गोल्ड मेडलिस्ट) की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें राजेश महतो, शांतिराम महतो, मकर महतो, राजेन मार्डी, लालू मार्डी, विकास मार्डी, प्रकाश मार्डी, शिकार मार्डी, दीपक महतो आदि शामिल हुए।