Latest Posts

गम्हरिया बंधन बैंक कलेक्शन एजेंट समेत विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड मामले में जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता,देखें:VIDEO

Spread the love
https://youtu.be/j9C7wlVIOeU


गम्हरिया बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से 76 हजार रुपए समेत विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड मामले में जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजनगर पुलिस ने 26 अप्रैल को हुए फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुए लूट मामले में दो अंतरराज्यीय अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि मामले के मास्टर माइंड नकुल महतो फरार बताया जाता है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही आधा दर्जन से अधिक लूटपाट मामलों का खुलासा करने में पुलिस सफल रही है। एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने गम्हरिया थाने में पीसी कर बताया कि कांड के उद्भेदन हेतु एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया था। टीम ने प्रोफेशनल तरीके से तकनीकी सेल का सहारा ले दोनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्त में आए अपराध कर्मी सरायकेला बालिपोस निवासी मोहम्मद हुसैन एवं सरायकेला झापड़ागोड़ा निवासी लखन महतो है। इनके खिलाफ सरायकेला, गम्हरिया, सिनी, बड़बिल सहित अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह द्वारा गम्हरिया थाना क्षेत्र से बंधन बैंक कलेक्शन एजेंट से 76,000, सिनी थाना क्षेत्र से 68,000, राजनगर के पहाड़पुर मोड़ से 68,325, गोपीनाथपुर राजनगर से 1,57,000, सरायकेला हल्दीबनी से 70,000 रुपये लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दी गई थी। उन सभी कांडों में इनके द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। पुलिस ने लूटकांड में प्रयुक्त दो देशी कट्टा, मोटरसाइकिल, बैग, मोबाइल, पासबुक, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, बैंक के कागजात, टैबलेट, सिम कार्ड समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि बरामद किया है।

ये थे छापेमारी दल में

छापेमारी दल में एसडीपीओ हरविंदर सिंह के साथ राजनगर थानेदार चंदन कुमार, सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, गम्हरिया थाने के एसआई चंदन कुमार, राजनगर थाने के एसआई राहुल दुबे समेत सशस्त्र बल शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!