Latest Posts

माननीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल इलेक्ट्रिसिटी कमिटी की बैठक हुई सम्पन्न

Spread the love

माननीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल इलेक्ट्रिसिटी कमिटी की बैठक आहूत की गईं बैठक में खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष से सोनाराम बोदरा, उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त सरायकेला श्री प्रवीण कुमार गागराई, उप विकास आयुक्त पश्चिमी सिंहभूम, अपर उपायुक्त सरायकेला, अपर उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम, मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र जमशेदपुर, अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर, सभी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र जमशेदपुर श्री श्रवण कुमार के द्वारा सरायकेला खरसावां एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत विद्युत आपूर्ति, विधुत खपत, डिमांड, जिला वार स्थित एसएस, सब विद्युत स्टेशन एवं जिलावार उपस्थित ट्रांसफार्मर, खराब ट्रांसफार्मर, मरम्मतती कार्य, 100 यूनिट फ्री योजना का लाभ समेत विभिन्न बिन्दुओ के सम्बन्धित में जानकारी साझा की। इस दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कहा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में डिमांड के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल करने साथ ही कृषि क्षेत्र में अलग ट्रांसफर्मर से विधुत सेवा बहाल करने की बात कही।

इस दौरान उन्होंने कहा विद्युत सेवा एक बिजनेस मॉड्यूल भी है अतः क्वालिटी सर्विस जितना अच्छा होगा बिजनेस उतना ही अच्छा होगा। इस क्रम में उन्होंने पदाधिकारियों को क्वालिटी विद्युत सेवा एवं क्वालिटी सर्विस पर विशेष बल देने की बात कही। उन्होंने कहा स्थानीय विद्युत सेवा के वरीय पदाधिकारी/ क्षेत्रीय पदाधिकारी स्थानीय एडमिनिस्ट्रेशन के साथ तालमेल स्थापित करते हुए कार्य करें ताकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुगमता से विद्युत सेवा बहाल करने के साथ साथ अपूर्ति सेवा से संबंधित समस्या एवं समाधान पर निर्णय लिया जा सके ।

इस दौरान उन्होंने जिलावार विद्युत आपूर्ति सेवा से वंचित टोला को यथाशीघ्र जोड़ विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल करने के निदेश दिए, उन्होंने कहा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत/बिजली संरक्षण के संदर्भ में विभिन्न माध्यम से जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा बिजली पानी की बर्बादी देश के रेवेन्यू की बर्बादी है उसे रोक हम नए प्रोजेक्ट की ओर आगे बढ़ सकते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ राज्य एवं देश के विकास होगा।समीक्षा क्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन के आप्त सचिव के द्वारा विभिन्न क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति एवं तार-खंभों की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए उक्त मामलो के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!