
छोटा गम्हरिया पंचायत के केरला पब्लिक स्कूल से कोलाबीरा तक करीब 5.67 किमी सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने जिले के डीसी से की है। बताया गया है कि 2019 में ही ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 1.72 करोड़ की लागत से 12 माह के भीतर इसका निर्माण कराना था। किन्तु, निश्चित अवधि तक पूरा नहीं करने पर कार्यपालक अभियंता ने संवेदक को चेतावनी दे एक सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उक्त चेतावनी के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य फरवरी 2023 के अंत में पूर्ण किया गया। परंतु निर्माण के दो माह बाद ही इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जिसमें जलजमाव होने से रास्ते में गिट्टी उठने लगा है। सड़क के निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। ग्रामीणों ने डीसी से सड़क का पुनर्निर्माण कराने एवं संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है। इसमें अमित सिंहदेव, प्रशांत माईति, रश्मि साहू, अजय ठाकुर, सुमन महतो, सत्यम सरदार, संजीत कुमार समेत ग्रामीण शामिल हुए
