
निर्मल नगर के 5 गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया है। आदित्यपुर पुलिस ने युवक का मोबाइल टोल ब्रिज से बरामद किया है। युवक के पिता प्रदीप साधु ने बताया कि उनके पुत्र के साथ आकाश, गोल्डी एवं राहुल के साथ विवाद हुआ था। इसके लिए उसे डांट फटकार लगाई थी। घटना के बाद से तीनों भाग गए हैं। युवक बेहद ही मिलनसार प्रवृत्ति का था और आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में काम करता था। वह दो भाइयों में बड़ा था. युवक के पिता प्लंबर का काम करते हैं।