टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग से जयप्रकाश उद्यान से होते हुए सड़क निर्माण की मांग को लेकर आदित्यपुर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम गिरिजा शंकर प्रसाद से मिला। नगर विकास विभाग से सड़क निर्माण मद में प्राप्त निधि, आंतरिक संसाधन या 15वें वित्त आयोग की राशि से सड़क निर्माण किए जाने की मांग की।

अपर नगर आयुक्त प्रसाद ने 15वें वित्त आयोग की राशि से आने वाले दिनों में उपरोक्त सड़क बनाने हेतु प्रस्ताव भेजने का भरोसा दिया।प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे जेएमएम उपाध्यक्ष महेश्वर महतो, शंभू प्रसाद यादव, शैलेंद्र कुमार, जवाहरलाल सिंह, एसएन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, एसडी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, देव प्रकाश, दिलीप मंडल, भुवनेश्वर यादव, संतोष कुमार सिंह, अयोध्या गिरी, विमल दास, श्याम नारायण कुमार, मिथिलेश झा, पीके झा, मुकेश गिरी, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता शामिल थे।