
जमशेदपुर । पूजा पंडाल लंदन के प्रसिद्ध क्लॉक टावर की तर्ज पर तैयार किया गया है। पंडाल की चौड़ाई 15 फिट और लंबाई 72 फीट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बता दें कि यहां 1906 से लगातार भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार का थीम मातृशक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य देने पर विशेष पहल की गई है। चुकी माता की पूजा अगर मातृशक्ति करती है

और उनके विधि विधान के साथ की गई पूजा सार्थक होती है ऐसा वैदिक शास्त्र में वर्णित है इसलिए पंडाल का उद्घाटन आज रविवार को पूजा समिति के सभी माताओं और बहनों के साथ साथ पत्नियों का सामूहिक एकजुटता जो क्रमशः 45 महिलाओं ने मिलकर सामूहिक रूप से फीता काट कर किया।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कांति चौधरी, छाया रानी मुखर्जी और सुमन पांडे मौजूद रहीं।जिन्होंने इस पहल पर आश्चर्य के जगह प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे और बृहद करने का संकल्प लेते हुए सभी समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और माता रानी से क्षेत्र के साथ साथ पूरे प्रदेश के खुशहाली और सुखी परिवार की कामना किए।समारोह में कमेटी के संरक्षक महेश सिंह, अध्यक्ष घनश्याम चौधरी, विश्वजीत मुखर्जी, रजनीश कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, आर.के. सिंह, पवन, नंदू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।