
-350 एचपी का मोटर आज से काम करना शुरु कर देगा
जमशेदपुर। ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो स्थित इंटकवेल का जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। जब विधायक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, तब पैनल बोर्ड को स्थापित करने का काम चल रहा था। यहां 350 हॉर्स पावर का मोटर पंप स्थापित किया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम से इंटकवेल का यह मोटर पंप कार्य करना शुरु कर देगा।
विधायक सरयू राय ने जब एसडीओ से पूछा कि मोटर स्थापित करने के लिए आप लोग बार-बार बिजली शट डाउन करवा रहे हैं और मानगो के लोगों को पानी की दिक्कत हो रही है, एसडीओ ने कहा कि अब शट डाउन नहीं लिया जाएगा। विधायक श्री राय ने इंटकवेल के पीछे जमा बालू को भी हटाने का निर्देश दिया। उन्हें आश्वस्त किया गया कि यह बालू अतिशीघ्र हटा लिया जाएगा और सब ठीक रहा तो शुक्रवार की शाम से ही इंटकवेल का मोटर काम करने लगेगा। इस अवसर पर श्री राय के साथ मुन्ना सिंह, पिंटू सिंह, संतोष भगत, शाही जी और भोला पांडेय मौजूद थे।