
किशोर संघ कांड्रा कॉलोनी स्थित
गणेश पूजा पंडाल में पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपई सोरेन के पुत्र बबलू सोरेन ने नवाया माथा, क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की की कामना पूर्व मुख्य मंत्री एवं वर्तमान विधायक चंपई सोरेन के पुत्र बबलू सोरेन कांड्रा एस के जी मैदान के किशोर संघ द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में पहुंचे और प्रथम पूज्य भगवान गणेश के सामने माथा नवा कर क्षेत्र के लोगों के लिए मंगल कामना की

उन्होंने कहा की प्रथम पूज्य भगवान गजानन लोगों के विघ्नहर्ता है में विघ्न विनाशक भगवान गणेश से क्षेत्र के लोगों की मंगल कामना करता हूं इससे पहले किशोर संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया एवं जानेमाने लोकप्रिय युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता राम हाँसदा का स्वागत शक्ति महतो ने माला पहना कर किया

मंच का संचालन विद्यासागर दुबे ने किया बताते चले कि इस बार केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर भव्य गणेश पंडाल का निर्माण किशोर संघ के द्वारा कराया गया है किशोर संघ कांड्रा कॉलोनी के द्वारा इस बार गणेश पूजा में केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर गणेश पूजा का पंडाल बनाया गया हे इस संबंध में

किशोर संघ कांड्रा कॉलोनी के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष आयोजित यह पूजा उन लोगों के लिए कई मायने में खास है। बताया कि गणेश पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र है
इस भव्य और आकर्षक पंडाल का निर्माण बाहर के कारीगरों द्वारा कराया गया है।

वहीं पंडाल से लेकर मुख्य सड़क तक आकर्षक विद्युत सज्जा भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है

आगामी शनिवार को कमिटि के द्वारा खिचड़ी भोग का वितरण किया जाएगा मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष नीरज सिंह उपाध्यक्ष सूरज सिंह सचिव धीरज सिंह कोषाध्यक्ष सुबीर महतो सहित वरिष्ठ नागरिक बलदाऊ तिवारी एवं देवाशीष ,किशन, सागर ,मिहिर ,आदित्य ,उज्ज्वल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे