
रांची। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा के रोटरेक्ट क्लब ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ गोकुलाष्टमी 2025 का आयोजन एनसीसी ग्राउंड में किया। कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरेक्ट क्लब के फैकल्टी एडवाइज़र डॉ. गौतम शांडिल्य ने छात्र स्वयंसेवक पुरुषोत्तम मयूर और ऋषभ राज के साथ किया। आयोजन की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई, जब इंटर-होस्टल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न होस्टलों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रतियोगिता का समापन दोपहर 1 बजे हुआ। इसके बाद 1.30 बजे से 2.रू30 बजे तक लड़कियों के लिए विशेष मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों की आँखों पर पट्टी बाँधकर उन्हें मटकी फोड़नी थी। इस अनोखी प्रतियोगिता ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अंतिम चरण में इंटर-क्लब मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें विभिन्न क्लबों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और पूरे माहौल को उत्साह और उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई और विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस तरह रोटरेक्ट क्लब का गोकुलाष्टमी उत्सव रंगारंग और यादगार बन गया।