
*
आज दिनांक 15/8/2025, शुक्रवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्र दिवस।
प्रातः प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्या महोदया, विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी गण और टाटा स्टील से आए विशेष अतिथि श्रीमान नारायण शर्मा जी द्वारा भारत माता पूजन के पश्चात ध्वजारोहण विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा पालित जी द्वारा किया गया ।

परेड की सलामी के पश्चात घोष संचालन भी किया गया। प्रधानाचार्या महोदया द्वारा अतिथि परिचय और कार्यक्रम का उद्बोधन किया गया। विद्यालय के नन्हे भैया/बहन द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य और गीत ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन बहन आराध्य द्वारा प्रस्तुत किया गया और संभाषण बहन श्वेता कुमारी द्वारा प्रस्तुत की गई।देश भक्ति नृत्य और गीत भैया/बहन द्वारा प्रस्तुत की गई । प्रधानाचार्या महोदया ने अपने उद्बोधन में बताया कि 79 वे स्वतंत्रता दिवस में विद्यालय अपने 25 वर्ष पूरे कर चुका है, कई गणमान्य व्यक्ति जो विद्यालय के साथ जुड़े हैं उन्हें विद्यालय को समय समय पर अपना सहयोग देने के लिए सम्मानित भी किया गया। टाटा स्टील से विशेष अतिथि श्रीमान नारायण शर्मा जी ने अपने संबोधन में भैया बहन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हे विद्यालय में आकर बहुत हर्ष हुआ और पूरे कार्यक्रम को देखकर वे बहुत आनंदित हुए। सभी भैया बहन को उन्होंने बताया कि वे इस देश की भावी पीढ़ी हैं और उन्हें विद्यालय से उचित शिक्षा एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रही है। क्योंकि विद्यालय उन्हें सिर्फ शिक्षा नहीं संस्कार भी सिखा रही है।
भैया बहन एवं माताओं को विभिन्न कार्यक्रम के लिए पुरस्कृत भी किया गया अंत में वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम समाप्त हुई।