
झारखण्ड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित स्थानीय टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल , नोवामुंडी में 15 अगस्त को 79 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा मार्च पास्ट करके किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री डी. विजयेंद्र (टाटा स्टील चीफ नोवामुंडी) रहे । अन्य सम्मानित अतिथि के रूप में विजन कुमार दास (प्रमुख लॉजिस्टिक), संदीप केशरवानी सुभाजित सेन (क्षेत्र प्रबंधक), मिचेल साइबो हेब्रोन, (सीनियर क्षेत्र प्रबंधक), निसार अहमद (समाजसेवी एवं शिक्षाविद्), सुभजीत कुमार (एस & ए)OMQ , विजेंद्र नारायण मिश्र (मेडिकल सलाहकार नोवामुंडी) डॉक्टर उमंग,डॉ ए.इस चटर्जी,प्रकाश चंद्र बहेरा (कोष नोवामंडी), रंजन कुमार रावत (समिति कार्यकारी) सुजीत घोष , गणेश चंद्र परीडा ,पत्रकार बंधु एवं अभिभावाक उपस्थित थे।

समारोह की शुरुआत में अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। तपश्चात मुख्य अतिथि चीफ नोवामुंडी डी विजयेंद्र के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं सभी के द्वारा राष्ट्रगान गया गया।
विद्यालय के छात्रों के द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मानस रंजन मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।
हिंदी भाषण कक्षा नौवीं के वैष्णवी के द्वारा की गई । तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। अंग्रेजी भाषण में ऑफिया,पूर्णिमा एवं अंकिता ने कमान संभाली। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ड्रामा दिखाए जिसका उद्देश्य स्वदेश प्रेम है।
विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां ने अपने संबोधन में संदेश दिया कि यह दिन हमें अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की याद दिलाता है, जिन्होंने हमें ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाई। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर, अपने देश को और मजबूत और विकसित बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
आज, हमें न केवल अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाना चाहिए, बल्कि यह भी याद रखना चाहिए कि यह एक जिम्मेदारी भी है। हमें अपने देश को भ्रष्टाचार, गरीबी, और अशिक्षा से मुक्त करने के लिए मिलकर काम करना होगा। हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए, और सभी के साथ प्रेम और भाईचारे से रहना चाहिए।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में संदेश दिया कि हमारे वीर सेनानियों ने बिना किसी डर के दुश्मन का सामना किया, और अपने देश के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया। हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने देश की उन्नति और सम्मान के लिए ईमानदारी से काम करें। हमें अपने देश को स्वच्छ, सुरक्षित और एकजुट बनाए रखना है। साथ ही सारे 10वीं और 12वीं के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्लस्टर लेवल खेल, विज्ञान ओलंपियाड,स्कूल टॉपर एवं सीसीए के प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जो इस प्रकार है:
12वीं विज्ञान के टॉपर विद्यार्थी
सिमरन कुमारी, गुरप्रीत सिंह, कशिश सिन्हा,
12वीं कॉमर्स के टॉपर विद्यार्थी
वेदांत सुल्तानिया, रोहित दास, एवं पूजा प्रजापति।
दसवीं के टॉपर विद्यार्थी
आर्यन प्रधान, सूचना शर्मा मंडल एवं अभिनव कश्यप
सीसीए परिणाम और पुरस्कार
विषय:- चित्रकला (वर्ग 3-5)
अस्वाटिका मोक्षिता, संयुक्त मोदक, याशिता प्रसाद, सत्यमराणा,
वर्ग (6-9)
नीति गिरी, शताक्षी मिश्रा, देव भादुरी,
इंग्लिश सेल्फ कंपोज्ड पोयम (वर्ग 3-5)आ समयुक्ता मोदक आदिति चौधरी, अव्या प्रसाद,
आदित्य ब्राइक
वर्ग (6-8)
शताक्षी मिश्रा, अनन्या श्रीवास्तव, पीयूष राज
पोस्टर मेकिंग (वर्ग-3-5)
तीसिका गोप, दीपिका मुंडा, ज्योति रिया, रुचि कुमारी। इन सारे प्रतिभागियों को जे.रमा ने मंच पर आमंत्रित किया,मिस्टर सुजीत कुमार घोष ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
पेपर बैग मेकिंग (वर्ग 3-5)
राशी राजश्री, अस्मिता मधुकर, प्राची पूनम दास, साई सत्यम राणा
अंग्रेजी निबंध लेखन CBSE (वर्ग 6-8)
ईशानी अनुष्का, विश्वासमीता मानसिंह, आफिया परवीन।
पोस्टर एवं स्लोगन लेखन (वर्ग 3-5)
अव्या प्रसाद, सगुण पिंगुआ, साई सत्यम राणा,संयुक्तमोदक । इन प्रतिभागियों को मिस्टर रंजन रावत ,संदीप केशरवानी एवं बी एन मिश्रा ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
धन्यवाद ज्ञापन में मिस्टर ए.के.ठाकुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षकों को उनके प्रयासों और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हमें गर्व है कि आप सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। मंच संचालन पूर्णिमा एवं मल्लिका ने किया।कार्यक्रम की व्यवस्था को दुरुस्त रखने में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्क्ष्केत्तर कर्मचारीगण मुस्तैद दिखे|
इस कार्यक्रम का समापन बच्चों के बीच मिठाई वितरण करके किया गया ।