Latest Posts

नोवामुंडी में वन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर परि सम्पति वितरित किया गया

Spread the love

 पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, कैम्पा योजना अन्तर्गत जीविकोपार्जन संवर्धन हेतु परिसंपति वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम वी० टी ० सेन्टर, नोवामुंडी में आयोजित किया गया था,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये माननीय विधायक जगन्नाथपुर सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आदित्य नारायण डीएफओ चाईबासा, संदीप बुढ़िउली, RSETI Director जी के गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री सिंकु ने शिरकत की. मुख्य अतिथियों द्वारा किसानों को जीविकोपार्जन संवर्धन हेतु परिसंपति का वितरण किया गया. धान झडने वाली मशीन 18,महुआ चुनने वाला झाली 14,पत्तल मशीन 3 कुल 59 लाभुकों के बीच बाँटे गये.  कार्यक्रम में कुल 4 लाख से अधिक रूपयों की परि सम्पति वितरित किया गया.  मौके पर कांग्रेस पार्टी के नोवामुंडी प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, उप प्रमुख ज्योति दास, दिव्या जेराई, सूरज मुखी, वरिष्ठ कार्यकर्ता विपिन सिंकु, सरबाई मुखिया जेना पुरती,रघुनाथ राउत, मोहम्मद जावेद, संतोष नाग, आनन्द सिंकु, बबलु गोप, संजय गोप, प्रदीप प्रधान, विश्वकर्मा दास, दानिश, मामूर, शाहरुख अली, पप्पू बेहरा, सूरज चंपिया, मोरान सिंह केराई, निलेश सिंकू, विलास प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
फोटो- विधायक सिंकु परिसंपति वितरण करते हुये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!