
“बेगुनाहों की हत्या के विरोध में सामाजिक संगठनों ने व्यक्त की संवेदना, शांति और एकता का दिया संदेश”
जमशेदपुर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले में बेगुनाह नागरिकों की निर्मम हत्या के खिलाफ शहर के सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर विरोध जताया। इस अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय में एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें समाज के कई प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया।
सम्मानित समाजसेवियों की उपस्थिति में दी गई श्रद्धांजलि
इस शोकसभा में अल-कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज से सेवानिवृत्त सैयद आसिफ अख्तर, समाजसेवी नजीब खान, मोहर्रम कमेटी के संरक्षक हाजी अयूब अली, बचपन प्ले स्कूल के निदेशक मतीनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, शिक्षक मास्टर सिराजुल हक, हिंद आईटीआई के निदेशक ताहिर हुसैन, सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्य मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी، मो. एजाज़ अंसारी और मोहम्मद फिरोज आलम शामिल हुए।
पीड़ित परिवारों को दी गई संवेदना, आतंकी घटनाओं की निंदा
सभा के दौरान सभी वक्ताओं ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसे जघन्य कृत्य समाज में नफरत फैलाने की साजिश हैं। सभी ने पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की और उनके परिवारों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
विश्लेषण : इस तरह की सामाजिक एकजुटता यह दर्शाती है कि चाहे हिंसा कहीं भी हो, जमशेदपुर जैसे शहरों के नागरिक शांति, भाईचारे और इंसानिय के मूल्यों के साथ खड़े होते हैं। ऐसी सभाएं आतंकवाद के खिलाफ एक शांतिपूर्ण लेकिन मजबूत संदेश देती हैं।