
जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम भक्त मंडल भालुबासा द्धारा आगामी 11 मई रविवार को आयोजित होने वाले भव्य श्याम महोत्सव की सफलता हेतु मंडल कार्यालय भालूबासा में बैठक संपन्न हुई। मंडल अध्यक्ष मुरारी अग्रवाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 11 मई रविवार की सुबह 08 बजे से श्याम अखंड ज्योति पाठ और रात 08.30 बजे से भजनों की अमृत वर्षा (संकीर्त्तन) होगी। संस्था के संयोजक पवन अग्रवाल ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही महोत्सव को ऐतिहासिक बनाया जा सकता है। महिला शाखा अध्यक्ष रिंकू अग्रवाल और सचिव उषा गुप्ता को सामूहिक पाठ की पूरी जिम्मेदारी दी गई हैं। बैठक में मुख्य रूप से बजरंग केलवालका, अरुण अग्रवाल, राजू खंडेलवाल, बसंत अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, वेद प्रकाश उपाध्याय, कंचन दे, नितिन चौधरी, मालीराम अग्रवाल, वर्गिस अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, हैप्पी अग्रवाल, कैलाश छावछरिया, बिमल अग्रवाल, संजय शर्मा, विकास अग्रवाल, धनराज गुप्ता, अप्पू अग्रवाल आदि शामिल थे। बाबा श्याम के जयकारे के साथ बैठक की समाप्ति हुई।