
जमशेदपुर। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय सिंह के घर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह उनके आस्था सिटी मानगो में जाकर उनके परिजनों और बच्चों से मिले ।
उनके घर में उनके पिताजी सहित चार चाचा और परिवार, रिश्तेदार उपस्थित थे ।
अभय सिंह ने शोक संवेदना प्रकट किए साथ ही इस दुख की घड़ी में पूरे समाज आप के परिवार के साथ खड़ा है ये बाते कहा ।
अभय सिंह ने कहा कि जिसने भी यह घृणित कार्य हत्या का किया है उसे अविलंब गिरफ्तारी की मांग जिला प्रशासन से करता हूं।
जिला प्रशासन जो भी दोषी हो उसे अविलंब गिरफ्तार करे साथ ही पूरे परिवार को सुरक्षा भी प्रदान करे । क्योंकि विनय सिंह के दो छोटे लड़के अभी स्कूल में है उसकी सुरक्षा की चिंता भी प्रशासन करे ।