
सोमवार को कांड्रा कांग्रेस कार्यालय में प्रकाश कुमार राजू के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रकाश कुमार राजू ने कहा कि

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक महान विचारधारा एवं दार्शनिक विचार के व्यक्ति थे आज उन्हें जयंती के शुभ अवसर पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं यह दिन केवल एक जयंती नहीं बल्कि सामाजिक न्याय समानता और संविधान की भावना का उत्सव है

अंबेडकर जी वह शख्स हैं जो देश को संविधान दिए कोई भी देश संविधान के बिना नहीं चल सकता बल्कि समाज में हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएं उन्होंने अत्याचार और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया ।

उन्होंने कहा शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो उनका मानना था कि जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए । अम्बेडकर जी महार जाति से संबंध रखते थे जिसे अछूत माना जाता था साथियों आज के दिन हमारा दायित्व है हम उनके विचारों को प्रचार प्रसार करने की संकल्प में हमें शपथ लेनी चाहिए कि उनके बताए रास्ते पर चलेंगे और अपने जीवन में उतारेंगे ।वहीं इस दौरान मुख्य रूप से निकिता पूर्ति, सलोनी पूर्ति, रामसे पूर्ति, सुरेश सोरेन, बुधनी सोरेन ,केशव महतो ,हालदार प्रमाणिक, सुभाष प्रमाणिक, अर्जुन सिंह ,सर्वेश सिंह मौजूद थे.