Latest Posts

प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में मनाया गया’पराक्रम दिवस’

Spread the love

तुम मुझे खून दो,

मैं तुम्हें आजादी दूंगा।”

जमशेदपुर । गुरुवार को विद्यालय के वंदना स्थल पर आजादी के महानायक ‘नेताजी सुभाष चन्द्र बोस’ की 128 वीं. जंयती के शुभ अवसर पर ‘पराक्रम दिवस’ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्णिमा दास ( विधायिका पूर्वी सिंहभूम ), विद्यालय के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, उपाध्यक्ष वी. जयशंकर एवं प्रधानाचार्य अभिलाष गिरि ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के तस्वीर के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का ससम्मान परिचय करवाया और बहनों ने उनके स्वागत में स्वागत गीत गाए और नृत्य प्रस्तुत किए। नेताजी के जयंती को पूरा देश पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है। विधायिका पूर्णिमा साहू ने भैया-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी ने जिस जोश के साथ “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” इस नारे के साथ युवाओं में जोश का संचालन करते हुए ‘आजाद हिन्द’ नामक फौज की स्थापना की और फिर कभी नहीं रूके। उसी प्रकार आप भी उनके अनमोल विचारों को अपने अंदर समाहित कर अपना और अपने देश के भविष्य को शिखर तक ले जाएं। जिस प्रकार देश को आजाद कराने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उनकी जोश और वीरता के आगे क्रुर शासक हिटलर भी नतमस्तक हो गया था। उनके जीवन से हमें यह शिक्षा मिलती है कि अगर हमें किसी काम को पूरा करने की मन में इच्छा और जोश हो तो अकेले ही आगे बढ़ो ,उनका यह नारा ‘एकला चलो’ इस बात का गवाह है। कक्षा अष्टम के भैया मेघनाथ मंडल और कक्षा तृतीय के भैया आदित्य रविदास ने जोशिले नेताजी पर कविता सुनाया और किशोर वर्ग की बहनों ने गीत के द्वारा नेताजी को नमन किया। कक्षा नवम की बहन ज्योति दास ने नेताजी के जीवनी को भाषण के द्वारा प्रस्तुत किया।अध्यक्ष जी ने भैया-बहनों को अपना आशीर्वचन दिया।कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवम की बहन माही प्रसाद और संयुक्ता डे ने किया। अंग्रेजी की आचार्या रिंकू दीदी की प्रमुखता में सभी आचार्यों के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। वंदे मातरम् के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!