Latest Posts

एनटीटीएफ ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया नमन

Spread the love

जमशेदपुर। एनटीटीएफ ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नमन किया।नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एनटीटीएफ स्थित आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट गोलमुरी के उप प्राचार्य रमेश राय ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया और शस्त्र और शास्त्र के साथ सम्यक रूप से चलने वाला बताया।सभी विद्यार्थियों को नेताजी के जीवन एवं राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के विषय मे संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा गया कि जीवन के कठिन समयों में भी सही और साहसिक निर्णय लेने वाले नेताजी राष्ट्र के प्रथम प्रधानमंत्री थे जिन्हें तत्कालीन विश्व के कई देशों में मान्यता प्रदान की थी।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ इसके पश्चात Aniban Electronicsएवम Nidhi kumari-CP15ने नेताजी की जीवनी प्रस्तुत करते हुए कहा की नेताजी आज़ाद भारत के ऐसे अग्रणी नेता एवं पथप्रदर्शक रहें हैं जिन्होंने भारत के युवाओं को आज़ाद भारत के संककल्प को साकार करने की प्रतिबद्धता प्रदान की।मौके पर उपप्राचार्य रमेश राय के साथ डॉ शिव प्रासाद, वरुण कुमार प्रीति,मंजुला,बी पी आचार्य,पंकज कुमार, दीपक सरकार, शिल्पा मिथिला हरेश राजीव रंजनलक्ष्मण रोहित विवेक अजीत कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!