
नोवामुंडी,12 जनवरी: टाटा स्टील लिमिटेड नोवामुंडी के द्वारा टाटा स्टील एम ई मिडिल स्कूल मैदान में 34 वाँ वार्षिक फलावर् और वेजिटेबल शो का आयोजन किया जाएगा.16 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाले इस शो के लिये मैदान को विभिन्न तरह के फूलों व फलों से नई नवेली दुल्हन की भाँति सजायी गयी है. इसको लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. पंडाल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.
फोटो- फलावर से सजाया जा रहा मैदान