
नोवामुंडी,12 जनवरी: नोआमुंडी प्रखण्ड के तहत महुदी ग्राम पंचायत के घासोवासाई में ग्रामीण मुंडा अजय लागुरी की अध्यक्षता में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमे आम जनों को पीसीसी व मिट्टी मोरूम सडक के अभाव में आवाजाही को लेकर हो रही परेशानी को देखते हुए कैलाश शर्मा के घर से मीना देवी के घर तक 600 मी पीसीसी सड़क बनवाने के लिये सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही, ग्राम सभा में इस सडक को विधायक फंड के द्वारा निर्मित करवाने का निर्णय लिया गया. ग्राम सभा में मुख्य रूप से महुदी के ग्रामीण मुंडा अजय लागूरी, ग्रामीणों में बबली लोहार ,संजय ,सरस्वती, सुधीर सुंडी, लाडला लागूरी, सुधीर मुंडा और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
फोटो महूदी गाँव के घासोवासाई में ग्राम सभा करते ग्रामीण